सीओ और महिला पुलिसकर्मी के हमलावर तीन महिला आरोपी गए जेल
शेरघाटी के चिताब कला गांव में सीओ और महिला पुलिस कर्मियों पर हमले के आरोपी तीन महिला अभियुक्तों को न्यायालय के आदेश के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया। ट्रेनी डीएसपी सह थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि सोमवार को भूमि विवाद मामले की जांच करने पहुंचे सीओ और पुलिसकर्मियों पर आधा दर्जन ग्रामीणों ने गाली-गलौज करते हुए ईंट पत्थर से हमला कर दिया था। हमले में 1 महिला सिपाही जख्मी हो गई है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में तीन महिला हमलावरों को गिरफ्तार कर ली। सीओ लोधों बड़ाइक द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी किरण देवी पति सियाराम पासवान ,मंजू देवी,पति खेलावन पासवान,संगीत देवी,पति बबन पासवान गिरफ्तार कर ली गई है। इसके अलावा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। प्राथमिकी में सीओ ने कहा है कि वह राजेंद्र ठाकुर के जमीन मामले को निष्पादन को लेकर चितापकला गांव पहुंचे तो कुछ लोग उलझ गए। गाली गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने थाना फोन किया तो पुलिस अधिकारी अयोध्या प्रसाद सिंह सहित महिला सिपाही पहुंचे। पुलिस को देखते तीन महिला और चार पांच अज्ञात लोगों ने रोडवाजी शुरू कर दी।