Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी नगर जदयू की हुई बैठक , बूथ जीतो चुनाव जीतो को बनाए पहला लक्ष्य

    बैठक करते जदयू कार्यकर्ता
     शेरघाटी से कौशलेंद्र
    शेरघाटी शहर के डाक बंगला रोड स्थित जदयू कार्यालय में मंगलवार को बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत नगर पंचायत शेरघाटी के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अरविंद कुमार ने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें।आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर कम से कम 20 कार्यकर्ताओं की टोली बनाएं। अगर हम अपना बूथ जीतते हैं तो विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे। यह मेरा पहला लक्ष्य है। 
    इस लक्ष्य के अनुसार आगे सारे कार्यकर्ताओं को काम करना है। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जदयू कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में जन जागरण अभियान चलाएं। खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें। बैठक की अध्यक्षता सैयद नुमानुलहक ने किया जबकि बैठक में जदयू नेता व प्रखंड प्रमुख तालकेश्वर चौधरी , मोहम्मद कजरु, मोहम्मद शमीम, दिलीप यादव, मदन सिंह, आनंद शर्मा, विमल यादव, प्रोफेसर विकास कुमार गुप्ता, नागेंद्र प्रसाद, केदार प्रसाद आदि ने भाग लिया। 

    Ads

    Bottom ads