भूमि विवाद में भाई की पत्नी को पीटा
शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर जेठ ने भाई की पत्नी के साथ मारपीट किया। पीड़ित सुनैना देवी थाना पहुंचकर शिकायत की। उसने बताया कि थोड़ी सी भूखण्ड को लेकर भैसुर संजय पासवान ने मुझे गाली गलौज करते हुए मारपीट किया। जिसमें सिर में गहरी चोट आई है। प्रभारी थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इधर पीड़ित की माँ सकुन्तला देवी बताती है कि छोटी छोटी बात को लेकर मेरी बेटी के साथ उसके भैसुर द्वारा मारपीट की जाती है।