Add

  • BREAKING NEWS

    सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप

    शेरघाटी  से कौशलेंद्र 
    शेरघाटी नेशनल हाईवे हम्जापुर से जेल रोड होते हुए दरना तक बनने वाली 7 किलोमीटर कालीकरण सड़क के निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वारिस अली खान संवेदक के खिलाफ लगाया है। उन्होंने सड़क निर्माण में प्राक्कलन के विपरीत निर्माण सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कालीचरण के स्थान पर पीसीसी सड़क बनाने की जरूरत है। संवेदक का कार्य प्राकलन के विपरीत प्रतीत होता है। इधर निर्माण कार्य करा रहे कर्मी ने बताया कि सारा कार्य प्राकलन के अनुसार होगा। अभी तो फेज वन का काम चल रहा है। 


    Ads

    Bottom ads