ईमामगंज विधानसभा क्षेत्र में जन संघ के संस्थापक का मनाया गया पुण्य तिथि उनके पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
गया जिले के ईमामगंज पूर्वी मण्डल अंतर्गत माँ मैरेज हॉल रानीगंज के प्रांगण में मण्डल अध्यक्ष मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी। आज की बैठक जन संघ के संस्थापक और भारतीय जनता पार्टी के जन्मदाता परम आदरणीय श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि को श्रद्धा पूर्वक मनाने हेतु रखा गया था। इस बारे में श्री सिन्हा ने बताया की बैठक की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। उनके किये कार्यों और बलिदान के बारे में सभी उपस्थित लोगों ने बारी बारी से बताया। ऐसे महापुरुष के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प भी सभी उपस्थित लोगों ने लिया। श्री मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा बलिदान दिवस के रूप में मनाता है। पूर्वी मण्डल के नगवां, मल्हारी पंचायत के बूथों पर भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।
वहीं गया जिला भाजयुमो मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में ईमामगंज प्रखंड के नगवां पंचायत मे बलिदान दिवस के अवसर पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को श्रद्धांजली अर्पित किया गया। इस अवसर पर पूर्वी मण्डल अध्यक्ष मनोज सिन्हा के अलावे पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोज शर्मा, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेंद्र दास, पूर्व किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, पुर्वी मण्डल उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, महामंत्री जितेंद्र तिवारी, केशव सिंह, कोषाध्यक्ष मोती लाल सावरिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।
डुमरिया प्रखण्ड में भाजपा अध्यक्ष संजीव पाठक के नेतृत्व में डॉ०श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बलिदान दिवस मनाया गया।
तो वहीं बाँकेबजार मण्डल के द्वारा बांकेधाम के कोविद वाटिका में भी प्रखण्ड अध्यक्ष रणविजय सिंह के नेतृत्व में डॉ० श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, ईमामगंज विधानसभा आईटी सेल संयोजक अक्षय कुमार, बांके बाजार प्रखंड उपाध्यक्ष नरेश राम चंद्रवंशी, बरहेता पंचायत अध्यक्ष एवं बाबा धाम मंदिर समिति के सदस्य मिथिलेश सिंह चंद्रवंशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।