Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी में नहीं निकली राम रथयात्रा , टूटी परम्परा

    शेरघाटी
    शहर के दुल्हन मंदिर परिसर से दशकों पूर्व से निकलने वाली पारंपरिक राम रथ यात्रा कोरोनावायरस के कारण इस वर्ष नहीं निकाली गई। जिससे श्रद्धालु मायूस हैं । उन्होंने बताया कि पहली बार दशकों बाद परंपरा टूटी है। रथ यात्रा आयोजक मंडल के सदस्य राजेश मालाकार, चिन्टू सिंह, गुगन सिंह आदि ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इस बार भगवान राम जानकी बलभद्र के साथ निकलने वाली जगन्नाथ का रथ यात्रा नहीं निकाली गई है।  लोगों ने  कि हम लोगों के याद से पहली बार रथ यात्रा निकालने की परंपरा टूटी है। इससे श्रद्धालुओं में थोड़ी मायूसी है। परंतु जान है तो जहान है को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करना सबके लिए जरूरी है। रथ यात्रा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है।ऐसे में ऐतिहातन आयोजक मंडल ने इस वर्ष रथयात्रा निकालने का कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

    Ads

    Bottom ads