Add

  • BREAKING NEWS

    कोरोना महामारी के जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

    गया जिले के ईमामगंज प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ईमामगंज में एक बैठक चिकित्सा प्रभारी डॉ सैयद अली अनवर के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसमे कोरोना महामारी को लेकर ANM एवं स्वास्थ्यकर्मियों को जागरूक करने के साथ साथ इसके लक्षण एवं बचाव के उपाय के बारे में बताया गया। आम नागरिकों को कोरोना महामारी कैसे फैलता है, इसे कैसे पहचानेंगे और इसके बचाव के लिए हमे क्या क्या उपाय करने हैं आदि विषय की जानकारी दी गयी।

    बैठक समाप्ति के बाद चिकित्सा प्रभारी  डॉ सैयद अली अनवर ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र के प्रत्येक गाँव में जाकर स्वास्थकर्मियों द्वारा कोरोना महामारी के लिए लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। लोगो को जागरूक करने के लिए गांव गांव जाकर कोरोना महामारी के लक्षण और इससे बचाव के उपाय आदि के बारे में बताया जाएगा एवं कोरोना महामारी से सम्बंधित पोस्टर साटा जाएगा।
         इस बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ सैयद अली अनवर, ब्लॉक मैनेजर केअर इंडिया शम्भू शंकर, हॉस्पिटल मैनेजर मनोज कुमार, सऊद आलम, WHO मुनेटर बिपिन कुमार, मो० शरीक, स्वास्थ केंद्र में पदस्थापित सभी ANM एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

    Ads

    Bottom ads