Home
/
अपना शहर
/
शेरघाटी
/
बालू खनन से उभरे गढे में शौच के दौरान गिरने से अधेड़ की मत, पुलिस छानबीन में जुटी
बालू खनन से उभरे गढे में शौच के दौरान गिरने से अधेड़ की मत, पुलिस छानबीन में जुटी
शेरघाटी से कौशलेंद्र
शेरघाटी शहर के लीपगंज मुहल्ला के सामने मोरहर नदी में गुरुवार को बालू खनन से उभरे गड्ढे में शौच करने गया एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति को डूबने से मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि लगभग 10:00 बजे दिन तक उसे बाजार में काम करते देखा गया। संभावना व्यक्त किया जाता है की सौच लगने के बाद मोरहर नदी में गए जहां अपदस के दौरान पैर फिसल कर लगभग 25 30 फ़ीट गड्ढे भरे पानी में चले गए।जिससे उनकी मौत हो गई । इधर घटनास्थल नदी में अंचलाधिकारी लोधो बड़ाईक व अंचल निरीक्षक किशोरी चौधरी सहित स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लिया।तत्पश्चात पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतक की पहचान विनोद कुमार सिंह उम्र लगभग 46 वर्ष मुहल्ला रमना के रूप में की गई है। सीओ बड़ाईक ने बताया कि मृतक के आश्रित को सहायता राशि प्रावधान के अनुरूप दिया जाएगा। मृतक के स्वजन अजय कुमार ने बताया कि विनोद पेशे से खलासी का काम करता था।परन्तु इधर लॉकडाउन के बाद वह दैनिक मजदूरी के रूप में क्रोकरी में काम करता था। दिन के 10 बजे तक बाजार में उसे काम करते देखा गया है। संभावना व्यक्त किया जाता है कि शौच लगने के पश्चात वह नदी में गया जहां अपदश के दौरान घटना घटी।
फ़ोटो नदी में जमा भीड़