भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्पति शी जिनपिंग का पुतला फूंका, चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने का किया अपील, वीर बलिदानियों को दिया श्रधांजलि
पुतला दहन करते शेरघाटी के भाजपा नेता व कार्यकर्ता
संवाद सहयोगी शेरघाटी
शेरघाटी शहर के राम मंदिर चौराहा पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्पति शी जिनपिंग का पुतला जलाया और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने एवं चीन के शी जिनपिंग के खिलाफ नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, भारतीय सेना अमर रहे आदि नारों के माध्यम से देशवासियों को से आह्वान किया।चीन की वस्तुओं का बहिष्कार करने के अलावा शहीदों के प्रति मौन रहकर श्रधांजलि दिया। नेताओं ने कहा कि भारत झुकने वाला नहीं है। जिनपिंग होश में आओ हम अपने संप्रभुता और अस्मिता के लिए तुम्हारे साथ चट्टानी एकता के साथ खड़ा रहेंगे। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, अभिषेक उर्फ पप्पू अग्रवाल के अलावा पशुपति नाथ पाठक, नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मुरारी सिंह, राजू अग्रवाल राजेश मालाकार,गुगन सिंह , बजरंगी स्वर्णकार, नीतू शर्मा आदि मौजूद रहे।