इमामगंज प्रखंड में कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा सीएससी बिहार दिवस मनाया गया
सीएससी के माध्यम से आज डिजिटल क्रांति शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पहुंच रही है। कोरोना काल में भी सीएससी संचालक का कार्य प्रशंसनीय है। आज सीएससी बिहार दिवस के अवसर पर इमामगंज प्रखंड में कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा सीएससी बिहार दिवस मनाया गया। जिसमें इमामगंज प्रखंड के सभी सीएससी संचालकों ने भाग लिया।
इस मौके पर जिला प्रबंधक नदीम राजा ने बताया कि सीएससी के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं अन्य कार्य को लोगों तक पहुंचाने में वसुधा केंद्र का महत्वपूर्ण योगदान है। केंद्र में कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है वहीं डिजिटल इंडिया के तहत अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन हो गई है। इसमें कॉमन सर्विस सेंटर बड़ी भूमिका निभा रहा है। सरकारी व निजी नौकरी के आवेदन, राशन कार्ड बनाने, रसोई गैस बुकिंग या नए कनेक्शन, छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई आदि कार्य अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कर पायेंगे।
इस मौके पर जिला प्रबंधक नदीम राजा ने बताया कि सीएससी के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं अन्य कार्य को लोगों तक पहुंचाने में वसुधा केंद्र का महत्वपूर्ण योगदान है। केंद्र में कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है वहीं डिजिटल इंडिया के तहत अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन हो गई है। इसमें कॉमन सर्विस सेंटर बड़ी भूमिका निभा रहा है। सरकारी व निजी नौकरी के आवेदन, राशन कार्ड बनाने, रसोई गैस बुकिंग या नए कनेक्शन, छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई आदि कार्य अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कर पायेंगे।
सीएससी के प्रखंड समन्वयक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि आगामी जुलाई माह तक हर पंचायत में मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट। गांव में जल्द ही भारत नेट प्रोजेक्ट के माध्यम से हाई स्पीड फ्री वाईफाई इंटरनेट की सुविधा के साथ-साथ रोजगार के सुनहरे अवसर भी मिलेंगे। सीएससी बिहार दिवस के अवसर पर सीएससी संचालकों मैं सुमन कुमार, रामाकांत कुमार, रंजीत कुमार, राजू गुप्ता, संजय कुमार, रवि भूषण कुमार, रविंद्र कुमार, कौशल कुमार, मोहम्मद इलियास आलम, विक्रम सिंह, अजय कुमार, राकेश कुमार सहित कई भीएलई शामिल हुए।