शेरघाटी में रैंडम जांच की आई रिपोर्ट में दो दुकानदार मिले संक्रमित
कौशलेंद्र, शेरघाटी
शेरघाटी शहर में किए गए कोविड-19 कोरोना का रैंडम जांच की रिपोर्ट शुक्रवार को आते ही शहर में हड़कंप मच गया। सौ लोगों के लिए गये स्वाब नमूने में 98 निगेटिव और दो पॉजीटिव पाया गया है। संक्रमित युवक स्थानीय नई बाजार मोहल्ला के रहने वाले हैं।
नई बाजार थाना के दक्षिण में स्थित जिला परिषद की दुकान के एक खैनी दुकानदार एवं एक चप्पल दुकान के सहायक स्टाफ संक्रमित पाया गया है। संक्रमित को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आइसोलेट करते हुए बोधगया भेज दिया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार दत्त व अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का स्वाव नमूना कलेक्शन किया गया है।
![]() |
नई बाज़ार की बन्द पड़ी दुकानें |