Add

  • BREAKING NEWS

    पोल में आए बिजली करेन्ट के सम्पर्क में आने से गाय की मौत


    शेरघाटी
    शेरघाटी शहर के वार्ड नंबर 12 स्थित बसंत बाग मोहल्ले में शुक्रवार को बिजली के पोल में अचानक बिजली करंट प्रवाहित होने से एक गाय की मौत हो गई। स्थानीय रंजीत तिवारी ने बताया कि पोल में अचानक बिजली प्रवाहित होने लगा। एक  गाय घास चरते हुए पोल के संपर्क में जैसे ही आया वह छटपटा कर गिर पडी। तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी गई। बिजली काटा गया तब तक गाय की मौत हो चुकी थी। अंततः बिजली विभाग के कर्मी घटनास्थल पहुंचकर बिजली पोल एवं तार को ठीक कर दिया है। मरे गाय को हटाने के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सूचना दी गई। संध्या काल में नगर निकाय द्वारा हटाया गया।

    Ads

    Bottom ads