दुर्घटनाग्रस्त खड़ी पिकअप में ट्रक की जोरदार टक्कर , वाहन क्षतिग्रस्त , चालक दल सुरक्षित
![]() |
क्षतिग्रस्त ट्रक |
शेरघाटी से कौशलेंद्र
नेशनल हाईवे 2 स्थित आज के बेलदार बीघा गांव सीमा क्षेत्र में मंगलवार की भोर में खड़ी पिकअप भान में ट्रक की हुई जोरदार टक्कर में दो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए । ट्रक के चालक दल में शामिल अमन कुमार ने बताया कि 3:00 बजे भोर में उत्तर प्रदेश के रामपुर से चली आ रही ट्रैक दुर्घटना स्थल पर खड़ी पिकप भान में टकरा गई। उसने बताया कि विपरीत दिशा से एक लग्जरी कार खड़ी पिकप भान के समीप अचानक आ पहुंची।
ट्रक चालक ने कार को बचाने के चक्कर में खड़े पिकअप में टक्कर मार दी।अमन ने कहा कि ट्रक में मंडी का आम लगा है जिसे कोलकाता ले जाना था। आम सड़ने का भय है। इधर आमस के थानेदार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक पिकअप की टक्कर में चालक दल के शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।