श्री गोपाल जी मन्दिर के महंत का मन्दिर परिसर में बने नये भवन में हुआ गृह प्रवेश
गया जिले के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत धर्म नगरी कहे जाने वाले रानीगंज में स्थित श्री गोपाल जी मन्दिर(ठाकुरबाड़ी) के महंत श्री श्री 1008 श्री बाबा विचार दास जी महाराज के लिये मन्दिर परिसर में ही 30 अक्टूबर 2019 को उनके रहने के लिये एक भवन की नींव रखी गयी थी जिसका शुक्रवार 05 जून 2020 को गृह प्रवेश क्षेत्र के जाने माने प्रख्यात विद्वान आचार्य राजेन्द्र पांडेय जी के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही पूर्ण हुआ।
सैकड़ों भक्तों ने इस अवसर पर बने भंडारे का प्रसाद देर रात तक पाया। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस होने के कारण दो आंवले का पौधा लगाकर पर्यावरण को भी बढ़ावा दिया। इस भवन को बनवाने में रात दिन एक करनेवाले कार्यकर्ता पप्पू प्रसाद, संतोष कुमार, पंकज गुप्ता, पप्पू सिंह, अजय वर्मा, अशोक रजक, कमलेश पासवान, भूषण तिवारी, आशीष वर्णवाल को श्री गोपाल जी मन्दिर के महंत ने अपने आशिर्वाद देकर ऐसे कार्य के लिये सहृदय धन्यवाद दिया।