Add

  • BREAKING NEWS

    आंख, कान के डॉक्टर राजू गुप्ता की करंट लगने से मौत

    गया जिला के बांकेबाजार प्रखण्ड के आंख, कान, गला, नाक के डॉक्टर राजू उर्फ राजेश कुमार गुप्ता की करंट लगने से गुरुवार को दर्दनाक मौत हो गई।
        वह शेखपुरा की एसडीएम सोनी कुमारी के पति थे।
    वे बाराचट्टी के मोहनपुर थाने के सिंदुआर गांव के रहनेवाले थे।
        हादसा तब हुआ जब वह क्लीनिक के पीछे डेरे में नहाने के बाद इनवर्टर से बैटरी में तार जोड़ रहे थे,
    इसी बीच उनको करंट लगी और मौके पर ही मौत हो गई।
    घटना के बाद हजारों लोगों की भीड़ जुट गई, सभी की आंखें नम थी।

    विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाउपाध्यक्ष पारितोष पंकज, जिला सह मंत्री जितेंद्र कुमार, चरित्तर दास, टुन कुमार वर्मा, मो० आरिफ, सत्येंद्र कुमार, भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेंद्र दास, जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रताप दास, राजेश राय ने डॉ० राजु के देहांत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और इसे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

    Ads

    Bottom ads