पेंशनभोगी महिला से धोखाधड़ी कर ट्यूटर ने एटीएम प्राप्त कर निकाला 1 लाख 25 हजार
कौशलेंद्र शेरघाटी
शेरघाटी के शेखपुरा मोहल्ला के चतुर्थवर्गीय पेंशनभोगी महिला किशोरी देवी से धोखाधड़ी कर एसबीआई शेरघाटी शाखा से उनके नाम का एटीएम प्राप्त कर ₹125000 का निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को शेरघाटी के अपर पुलिस उपाधीक्षक रवीश कुमार ने बताया कि सौरव कुमार उर्फ विवेक उम्र 19 वर्ष पिता अरुण कुमार शर्मा ग्राम बेला थाना सलैया जिला औरंगाबाद किशोरी देवी के पोता पोती को ट्यूशन पढ़ाता था। उन्हें एटीएम कार्ड दिलाने की बात कहते हुए विश्वास में लेकर जालसाजी कर आवेदन फार्म पर अंगूठा का निशान बनवा लिया था। उसके बाद एटीएम कार्ड प्राप्त कर उनके खाता से 125000 की निकासी कर लिया। इस मामले का उन्हें तब पता चला हुआ जब वह बैंक से पैसा की निकासी करने गई। इस दौरान वह लॉक डाउन का बहाना बनाकर ट्यूशन छोड़ दिया था। एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए सौरभ को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया है। उसने एटीएम कार्ड से पैसा निकासी करने की बात कबूल किया है। इस संबंध में गत 3 जुलाई को पीड़ित किशोरी देवी द्वारा शेरघाटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसका कांड संख्या 317 /2020 है।