शेरघाटी बस स्टैंड बाईपास रोड की स्थिति जर्जर, नगर सरकार बेखबर
![]() |
बाईपास सड़क शेरघाटी |
कौशलेन्द्र, शेरघाटी
शेरघाटी शहर के जीटी रोड किनारे प्राइवेट बस पड़ाव होते हुए पेट्रोल पंप से आगे जाने वाली बाईपास सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। बस पड़ाव में दक्षिणी गेट से आने और जाने वाले वाहन हिचकोले खाते पड़ाव में पहुंचते या निकलते हैं। नगर पंचायत शेरघाटी को सर्वाधिक राजस्व देने वाला प्राइवेट बस पड़ाव का स्थिति नारकीयबन गई है। बायपास रोड उबड़ खाबड़ गड्ढों में तब्दील हो गया है।
पैदल और दोपहिया वाहन से चलने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि बड़ी गाड़ी आने या जाने के क्रम में दोनों ओर से शेष बचे फुटपाथ पर या तो गढ़ा है या नाली। ऐसे में सड़क पर पैदल चलना काफी मुश्किल हो जाता है। जबकि रिक्शे या अन्य किसी वाहन से बाहर से आए लोगों को बाइपास ही उतरना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को अपने बस या अन्य सवारियों तक पहुंचने के लिए इस रास्ते से होकर गुजरना है जो काफी मुश्किल भरा होता है। अब तक शासन प्रशासन या नगर सरकार का ध्यान नगण्य है। स्थानीय सुरेन्द्र प्रसाद दवा दुकानदार बताते हैं कि बाइपास सड़क पर किसी का ध्यान नहीं है। जबकि पेट्रोल पंप पर हजारों वाहन को प्रतिदिन इस सड़क से गुजरना होता है।