Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी अनुमंडल में संक्रमितों की संख्या 100 पार हुई

    कौशलेंद्र शेरघाटी
    शेरघाटी अनुमंडल के अलग-अलग 6 प्रखंडों में हुए एंटीजन किट से कोरोना जांच में 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल उपाधीक्षक सह कोविड केन्द्र प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी अलग प्रखंडों से कुल 183 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया। जिसमें 11 लोग संक्रमित मिले हैं। अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में 50 में 6 पॉजिटिव मिले हैं जबकि आमस में 23 में 2 डुमरिया में 25 में एक इमामगंज में 25 में दो तथा बाराचट्टी 35 में शून्य और बांके बाजार में भी संक्रमित की संख्या शून्य रहा है। इस प्रकार शेरघाटी अनुमंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 पार कर गई है ।अब तक शेरघाटी अनुमंडल में संक्रमित की संख्या 107 हो चुकी है।

    Ads

    Bottom ads