लूट की योजना बना रहे तीन अपराधकर्मियों को शेरघाटी पुलिस ने दबोचा, दो देशी कट्टा, पल्सर बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद गिरोह का सरगना वीरू डॉन जेल में है बन्द
कौशलेंद्र कुमार शेरघाटी
लूटपाट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को शेरघाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दी है। शेरघाटी के अपर पुलिस उपाधीक्षक रवीश कुमार ने मंगलवार को पीसी कर उक्त बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शेरघाटी पुलिस की गश्ती दल को सोमवार की रात सूचना मिली की जीटी रोड नहर के समीप हल्दीराम भुजिया के आसपास लगभग आधा दर्जन अपराध कर्मी जमा हो कर लूटपाट की योजना बना रहे हैं। तत्काल गश्ती पुलिस दल संभावित स्थल के लिए रवाना हुई। पुलिस की वाहन देखते ही अपराध कर्मी भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान एक पल्सर पर सवार तीन अपराधकर्मी पकड़ लिए गये। जबकि तीन भागने में सफल हो गए। पकड़े गए अपराधियों के पास से दो लोडेड देशी कट्टा, कारतूस, 1 पल्सर मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, के अलावा हिसाब किताब लिखा हुआ तीन कॉपी और एक बैग बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि 2 अपराध कर्मी मनोज यादव पिता परशुराम यादव व राहुल यादव पिता राजू जाधव दोनों ग्रा लहुआरी थाना बाराचट्टी का रहने वाला है। जबकि तीसरा अपराधी बली भुइयां पिता स्वर्गीय फकीरचंद ग्राम मोहब्बत पुर थाना शेरघाटी का है। ये सभी गोपालपुर के पास जीटी रोड पर आधा दर्जन अपराधी का गिरोह हथियार से लैस होकर लूट की योजना बना रहे थे।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान की। जहां से उक्त अपराधी पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराध कर्मियों ने पूछताछ में लूटपाट की बात को स्वीकार किया है। मनोज यादव का भाई वीरू उर्फ डॉन इस गिरोह का सरगना है। वह फिलहाल शेरघाटी जेल में बंद है। जहां से लूटपाट की योजना बनाकर अंजाम दिलवाता है। चेरकी थाना क्षेत्र के एक व्यवसाई से सोमवार को ही 1 लाख 65 हजार छीनने की बात यह लोग कबूल किया है।लौटते समय जीटी रोड पर महंगी चार पहिया वाहन लूटने की योजना थी। शेरघााटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।