Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व नोटरी मजिस्ट्रेट अधिवक्ता उपेन्द्र प्रसाद के असामयिक निधन पर अधिवक्ता संघ व शहर के बुद्धिजीवियों ने जताया शोक , डायबिटीज बीमारी से थे पीड़ित

    कौशलेंद्र, शेरघाटी
    शेरघाटी शहर के सत्संग नगर लक्ष्मी बगीचा व नवादा गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सह नोटरी मजिस्ट्रेट उपेंद्र प्रसाद का शनिवार की रात डायबिटीज रोग से हुए असामयिक निधन पर शेरघाटी बार एसोसिएशन शेरघाटी के समस्त अधिवक्ता परिवार ने गहरी संवेदना प्रकट की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल शरण सिंह, सचिव श्रीकांत सिंह,पूर्व सचिव उपेंद्र प्रसाद द्वितीय ने कहा कि हम पूरा अधिवक्ता परिवार उनके निधन से मर्माहत हैं। वह एक कुशल अधिवक्ता के साथ साथ अधिवक्ताओं के सहपाठी भी थे। इसके पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अधिवक्ता प्रसाद के निधन से पूरे शहर में शोक की लहर है। समाज के सभी वर्गों ने अधिवक्ता के निधन पर दुख व्यक्त किया है। शेरघाटी के जदयू विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव ने कहा कि उनके निधन से अधिवक्ता परिवार ने एक सच्चा साथी खो दिया है। स्थानीय मुखिया संजय सिंह, शेरघाटी बार सदस्य राजेश रंजन मिश्रा, सुबोध कांत सिन्हा, मुरारी ठाकुर, ओमप्रकाश, दिलीप कुमार, मनोज कुमार सिंह,  सुरेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद,चंदन प्रसाद, कंचन कुमार आदि अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। इधर पत्रकार एच आर अहमद, विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार जदयू नेता धीरज सिंह, प्रोफेसर अरविंद कुमार, प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह, समाजसेवी अरुण कुमार सिंह, अवधेश पाठक, महमूद आलम ने भी अधिवक्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया है तथा उनके परिवार को दुःख सहन की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

    Ads

    Bottom ads