Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी में एंटीजन किट से जांच में 4 संक्रमित मिले, कुल 26 का सैम्पल जांच हुआ।

    कौशलेंद्र  शेरघाटी 
    शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में रविवार को एंटीजन किट से किए गए 26 लोगों की जांच में शेरघाटी जेल के सिपाही सहित चार लोग संक्रमित पाए गए हैं।अस्पताल उपाधीक्षक व कोविड केंद्र के प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में शहर के नारायण कॉलोनी से एक, हटिया मुहल्ला से एक एवं इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज का एक रोगी शामिल है।उल्लेखनीय हो कि शनिवार को भी शेरघाटी जेल के 6 बंदी और एक सिपाही जांच में पॉजिटिव पाया गया था।साथ ही गत सप्ताह भी दो बंदी पॉजिटिव मिले थे। इस प्रकार जेल के 8 बंदी सहित दो सिपाही संक्रमित हो चुके|

    Ads

    Bottom ads