गया में गंगाजल लाने का प्रयास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का युगान्तकारी है आरसीपी सिंह, शेरघाटी विधानसभा में वर्चुअल सम्मेलन
शेरघाटी से कौशलेंद्र
शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं का वर्चुअल सम्मेलन मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमें दल के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय सचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि गया जिला में गंगाजल लाने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास युगांतकारी है।उन्होंने हरित पट्टी बिहार में बढ़ाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को कम से कम दो 2 पौधे लगाने का आह्वान किया। जल जीवन हरियाली के लिए सरकार आहर, नाला, तालाब जैसे जल स्रोतों का जीर्णोद्धार कर रही है।
सम्मेलन को अन्य लोगों के अलावा चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, सांसद नीरज कुमार, अभय कुशवाहा, अंजुम आरा आदि ने भी संबोधित किया। उक्त नेताओं ने कहा कि एनडीए की सरकार में हर मोर्चे पर काम हो रहा है। देश और राज्य उन्नति के पथ पर है। परंतु वर्तमान परिस्थिति में कोरोनावायरस ने कुछ देर के लिए रोक दिया है। इससे घबराना नहीं बल्कि टकराना है। जिसमें हमारी जीत होगी। इस मौके पर शेरघाटी जदयू विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एनडीए के कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने वर्चुअल सम्मेलन में भाग लेने वाले तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में शेरघाटी के जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कुमार कार्यकर्ता दिलीप यादव, मदन सिंह, संजय राज गुप्ता, मिथिलेश यादव,विश्वनाथ यादव, किशोर यादव, धीरज सिंह आदि ने भाग लिया।