ब्रैकिंग न्यूज़: 59 Apps पर बैन के बाद अब कई पापुलर गेमिंग ऐप्स पर सरकार लगा सकती है पाबंदी
चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगाने के बाद सरकार 20 और ऐप की डेटा शेयरिंग पॉलिसी की समीक्षा कर रही है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन कंपनियों के सर्वर चीन में हैं, उन पर रोक लग सकती है. इसके साथ ही आईटी मंत्रालय कई वेबसाइट्स पर भी रोक लगाने के निर्देश दे सकता है. आईटी मंत्रालय कई मापदंडों पर समीक्षा कर रहा है. सरकार जिन 20 ऐप की डेटा शेयरिंग पॉलिसी की समीक्षा कर रही है, उनमें कई पापुलर गेमिंग ऐप भी शामिल है.
विदित हो कि भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 59 चाइनीज ऐप पर रोक लगा दी है। इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें। इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है।
इन ऐप्स के ब्लॉक होने का मतलब है कि अब भारतीय यूजर्स इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बता दें कि हाल ही में टिकटॉक ने लोकप्रियता यानी डाउनलोड्स के मामले में वॉट्सऐप और फेसबुक जैसे दिग्गजों को भारत में पीछे छोड़ दिया था।
130 करोड़ भारतीयों की गोपनीयता की सुरक्षा को लेकर चिंता
बैन किए गए ऐप में मशहूर टिक-टॉक ऐप भी शामिल है। इसके अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी बहुत फेमस ऐप शामिल हैं। सरकार की ओर से कहा गया कि डेटा सुरक्षा से जुड़े पहलुओं और 130 करोड़ भारतीयों की गोपनीयता की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं। हाल ही में यह ध्यान दिया गया है कि इस तरह की चिंताओं से हमारे देश की संप्रभुता और सुरक्षा को भी खतरा है।