Add

  • BREAKING NEWS

    बाँकेधाम की मिट्टी और मंडावर नदी का जल भेजा गया अयोध्याधाम

    गया जिला के बाँकेबजार प्रखण्ड के विश्व हिंदू परिषद के स्वयंसेवको द्वारा जिला सह मंत्री जितेंद्र कुमार जी और प्रखण्ड सह मंत्री दुर्गा गुप्ता जी के नेतृत्व में बाँकेबजार प्रखण्ड के मंडावर नदी का जल और विभिन्न मंदिरों के मिट्टी संग्रह करने के उपरांत श्री राम जन्मभूमि मन्दिर, अयोध्याधाम के निर्माण कार्य हेतु डाक द्वारा अयोध्याधाम स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दी गई है।
    मंडावर नदी से जल, बाँकेधाम शिव मंदिर से मिट्टी, पौराणिक बुढ़वा महादेव मंदिर, डुमराँवा, देवी स्थान बाँकेधाम आदि दर्जनों मन्दिर की मिट्टी संग्रह कर अयोध्या के लिए डाक द्वारा भेज दी गई है जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला के जितेंद्र कुमार, प्रखण्ड मंत्री दुर्गा गुप्ता, बजरंग दल सह संजोजक कुंदन भाष्कर, बजरंग दल सह संजोजक प्रेम पीयूष उर्फ बिट्टू सिंह, विहिप प्रखण्ड प्रखण्ड प्रमुख जीतेंद्र कुमार, शम्भू कुमार गुप्ता आदि दर्जनों स्वयं सेवक मौजूद थे।

    Ads

    Bottom ads