Add

  • BREAKING NEWS

    सेंट्रल गौरक्षणि, रानीगंज के वरिष्ठ सदस्य कमलू सेठ का कोरोना बीमारी से निधन

    गया जिला के ईमामगंज प्रखण्ड के रानीगंज बाजार के प्रमुख व्यवसायी एवं रानीगंज सेंट्रल गौरक्षणि के वरिष्ठ सदस्य कमल प्रसाद केडिया उर्फ कमलू सेठ का असमय देहांत हो गया। उनका कोरोना पोसेटिव आया था और वे कई दिनों से गया मेडिकल में इलाज करवा रहे थे।
        रानीगंज व्यवसाई वर्ग ने कमलू सेठ के सम्मान में कल दिन बुधवार को अपनी प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला लिवा है।

    Ads

    Bottom ads