वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शेरघाटी में हुआ109 नलजल योजनाओं का उदघाटन, पूर्व पंचायती राज मंत्री व शेरघाटी विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव ने फीता काटकर कचौड़ी में किया पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास
कौशलेंद्र शेरघाटी
सूबे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को शेरघाटी प्रखंड के 109 नल जल योजना का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचौड़ी मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन हुआ। यहां मुख्यमंत्री के उद्घाटन और संबोधन का लाइव प्रसारण पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सुना। मौके पर स्थानीय विधायक व पूर्व पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार के डॉक्टर विनोद प्रसाद यादव ने पंचायत मुख्यालय में बनने वाला पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास संयुक्त रूप से स्थानीय मुखिया पार्वती देवी, पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल, रिंकी देवी, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, सीओ सुधीर कुमार तिवारी व अन्य लोगों के साथ मिलकर किया। इस मौके पर उन्होंने उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के विकास के लिए कृत संकल्प है। कचौड़ी पंचायत मुख्यालय में एक करोड़ से अधिक लागत से बनने वाला पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया है।यह एक सुव्यवस्थित भवन होगा। जिसमें मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव, के अलावा राजस्व एवं जाति आवासीय आय जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाला व अन्य स्थानीय समस्याओं का समाधान करने का सभी कार्यालय संचालित होगा। यह सरकार भवन सुविधाओं से लैस होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है हर घर तक शुद्ध पेयजल सड़क बिजली और चिकित्सा मुहैया कराना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस दिशा में अपना कदम तेजी से बढ़ाया है। जो आज बिहार के कोने कोने में दिख रहा है। इधर बीडीओ कुमार प्रसून ने बताया कि प्रखण्ड में नलजल 109, नाली गली 140 पूर्ण योजनाओं को विधिवत चालू कर दिया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत श्रीरामपुर, चीताबकला, बार गोपालपुर, कचौड़ी, चेरकी, चापी, ढाव चिरैया, बेला आदि में भी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संपूर्ण हुए नल जल योजना व अन्य कार्यों का उद्घाटन किया गया है। मौके पर कचौड़ी पंचायत के मुखिया पार्वती देवी, रामाशीष यादव, भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता, मुखिया पति किशोर प्रसाद यादव, सरपंच मालती देवी, पंचायत समिति रिंकी देवी व अन्य मौजूद रहे।
