आहर में डूबने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल, 3 अबोध बच्चे के परवरिश का भार बेवा पर
कौशलेंद्र शेरघाटी
शेरघाटी थाना के रजीगंज नौकडीह गांव में आहर में डूबने से सोनू मांझी उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई। सोनु अहले सुबह शौच की के लिए गांव के ही आहर की ओर गया था।जहां शौच के पश्चात अपदस् करने के दौरान उसका पैर फिसल गया। और वह आहर में जा गिरा।जिसके बाद उसकी मौत हो गई। सोनू के मौत से स्वजनो में हाहाकार है। उसकी पत्नी और बच्चे दहाड़ मारकर रो रहे हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने आपदा राहत कोष से मुआवजे की मांग को लेकर सोनू के शव को नहीं उठने दे रहे थे। शेरघाटी थाना के एसआई अयोध्या प्रसाद व स्थानीय अंचला अधिकारी सुधीर कुमार तिवारी के घटनास्थल जाने के पश्चात कानूनी प्रक्रिया के तहत मिलने वाले सारे लाभ दिए जाने के आश्वासन पर शव को पुलिस अपने कब्जे में ली। ततपश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दी है।तिवारी ने बताया कि मृतक के दाह संस्कार के लिए मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत ₹3000 दिया गया है। साथ ही पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए आवेदन करने का को कहा गया है।
