Add

  • BREAKING NEWS

    ट्रांसफार्मर से लाइन काटने को लेकर हुआ दो गांव में विवाद, थाना, जेई के पहल के बाद हुआ समझौता।लालगढ़ में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी

     कौशलेंद्र शेरघाटी 

    शेरघाटी थाना के लालगढ़ और हलीम गंज के ग्रामीणों के बीच बिजली आपूर्ति को लेकर हुए विवाद में मामला  गुरुवार को थाने तक पहुंच गया। दोनों गांव के ग्रामीणों ने अपनी अपनी फरियाद लेकर थाना आना पहुंच गये। थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि लालगढ़ गांव के ग्रामीणों द्वारा हलीम गंज के बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई थी। बगैर बिजली विभाग के सूचना के हलीम गंज गांव का बिजली कनेक्शन काटे जाने के विरोध में हलीम गंज के ग्रामीणों ने शेरघाटी थाना एवं विद्युत विभाग को शिकायत की थी। शिकायत के आलोक में शेरघाटी पुलिस द्वारा जांच की गई। फिर बिजली विभाग के  जेई और दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच संवाद कर समाधान निकाला गया। ग्रामीण और जेई के बीच  हुए समझौते के अनुसार लालगढ़ में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही किसी प्रकार की बिजली आपूर्ति में बाधा आने पर जेई को तत्काल निराकरण का की बात कही गई है।  जेई ने कहा कि आगामी 1 सप्ताह में ट्रांसफार्मर की क्षमता 63 केवी से बढ़ाकर 100 केवी का कर दिया जाएगा। इस प्रकार बिजली को लेकर 2 गांव के बीच हुए उत्पन्न विवाद को समाप्त कर लिया गया है। 
    फोटो 

    Ads

    Bottom ads