Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी प्रखंड के चेरकी पंचायत अंतर्गत दरियापुर वार्ड नंबर 5 में लगाया गया नल जल योजना की गड़बड़ी की शिकायत लोक शिकायत निवारण केंद्र शेरघाटी पहुंची।

     कौशलेंद्र 

    शेरघाटी प्रखंड के चेरकी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 दरियापुर में नल जल योजना कार्य में गड़बड़ी की शिकायत लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेरघाटी के पास पहुंची। गुरुवार को ग्रामीणों की ओर से याचिकाकर्ता जुगल किशोर ने अपने आवेदन में लिखा है कि दरियापुर नल जल योजना का कार्य प्राक्कलन के अनुरूप नहीं किया गया है। मापी पुस्तिका में दर्ज कार्य से अधिक राशि की निकासी कर ली गई है। एमबी से अधिक निकाली गई राशि का वार्ड सदस्य, ठेकेदार और बिचौलियों ने बंदरबांट कर लिया है। याचिकाकर्ता ने एमबी और निर्गत चेक की जांच करते हुए इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग किया है।


    Ads

    Bottom ads