B-159 बटालियन के जवानों को स्वनिर्मित रक्षा सूत्र बांध लोरी वर्मा और रितिका ने मनाया रक्षा बंधन
गया जिला के ईमामगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बी-159 बटालियन के जवानों को एम एस मेमोरियल एकेडमी, ईमामगंज की पांचवी कक्षा की लोरी वर्मा और रितिका अग्रवाल ने जवानों और कमांडेंट अभदेश कुमार को स्वनिर्मित राखी बांधी। इस अवसर पर जवानों ने कहा कि हम सब जवान ड्यूटी पर रहने के कारण रक्षाबन्धन का त्योहार पर घर नही जा पाते और अपनी बहनों से राखी नही बंधवा पाते। इस बार बिहार में लॉक डाउन रहने के कारण पोस्ट से भी राखी नही आ पाया है, इन बच्चियों ने ये कमी पूरी कर दी। इन बच्चों ने खुद से राखी बनाकर हमे बांधा है इससे जो खुशी हमे मिली है वह वर्णन करने योग्य नही है। हमे जो अप्रतिम खुशी मिली है उससे हम सब बहुत गदगद है।
इन बच्चियों ने श्रद्धा और प्रेम हमे दिया है वह हमसब ताउम्र नही भूलेंगे। छोटी उम्र की पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली लोरी और रितिका ने जवानों को रक्षासूत्र बांधते हुए कहा कि जिस प्रकार आप लोग दिन रात एक कर हमसब देशवासियो की रक्षा करते है उसी प्रकार इस रक्षाबन्धन पर हमलोग आपको रक्षा सूत्र बांधकर भगवान से आपकी सलामती की प्रार्थना करते है की हमारे भाई सदा हमसब की रक्षा करें और कोई भी मुसीबत उनपर कभी न आये। जवानों ने भी रक्षासूत्र बंधवाकर सदा रक्षा करने का और ख़ूब मेहनत से पढ़ाई कर देश, घरपरिवार और समाज का नाम ऊंचा करने का आशीर्वाद दिया।