डुमरिया के मैगरा में पशु अत्याचार अधिनियम के तहत दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
गया जिले के डुमरिया प्रखण्ड के मैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआ कला गांव में शनिवार की रात एक समुदाय के द्वारा एक जानवर को बांधकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। ग्रामीण जानवर के साथ हो रहे अत्याचार को नहीं सहन कर सके। इसकी सूचना मैगरा थाना को दी।
रविवार की सुबह ईमामंगज डीएसपी अजित कुमार और मैगरा थानाप्रभारी मनोज कुमार ने बिकुआकला गांव पहुँचकर मामले की जांच की। ग्रामीणों के विवेक से एक जानवर की जान बच गयी।
ग्रामीणों के आवेदन पर मैगरा थाना में दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पशु अत्याचार अधिनियम के तहत दस लोगो की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है। मैगरा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मैगरा कांड संख्या 25/20 दर्ज कर लिया गया है। दस लोगो को पशु अत्याचार मामले में आरोपी पाया गया है।