Add

  • BREAKING NEWS

    मनुष्यात्माओं को आत्म स्मृति का तिलक लगाकर उच्च और महान बनाने के लिए ईश्वरीय शिक्षा जरूरी है अनुराधा बहन ।

    कौशलेंद्र, शेरघाटी 
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व-विद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र गाँजामोड रमना, शेरघाटी की ओर से शनिवार को अलौकिक ईश्वरीय रक्षाबंधन का कार्यक्रम में ईश्वरीय प्रतिक रक्षासूत्र ब्रह्माकुमारी अनुराधा बहन ने अनुमंडल पदाधिकारी उपेन्द्र पंडित एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय गुलसन कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक आरपी सिंह एवं डॉ उदय कुमार शेरघाटी को भेजते हुए संदेश में बतायी की पूर्णिमा के दिन राखी औपचारिकता की रीति के साथ-साथ अध्यात्मिकता को जानना आवश्यक है। इसी उद्देश्य के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था पूरे सावन मास में पवित्रता सप्ताह का आयोजन आधार से स्वच्छता तथा आंतरिक पवित्रता की धारणा के लिए स्नेहपूर्ण सम्यक प्रयास कर रही है।
    उन्होंने कहा कि सुख शांति की जननी पवित्रता सांसारिक जीवन की सुदृढ़ नीव है। ब्रह्माकुमारी बहने मनुष्यात्माओं को आत्म स्मृति का तिलक लगाकर जीवन को उच्च और महान बनाने के लिए ईश्वरीय शिक्षाओं को दृढ़ता  से निभाने की प्रतिज्ञा कराते हुए रक्षा बंधन के सूत्र भेजवाई । 

    Ads

    Bottom ads