Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी में हर्षोल्लास के साथ मना ईद उल अजहा, लोगों ने घर में पढ़ी नमाज ह

    कौशलेंद्र शेरघाटी 
    शेरघाटी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल अजहा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने अपने अपने घरों में हई परिवार के साथ नमाज अदा की। लोग एक दूसरे को पर्व का मुबारकबाद दिया। बच्चे एक दूसरे से गले मिलकर खुशियां बांटी। शहर के लोदी शहीद निवासी अबरार मंसूर उर्फ शिबू बाबा ने कहा कि यह पर्व अमन और शांति का पर्व है। 
    आज सभी लोग कोरोना से महामारी से जूझ रहे हैं। आबिद इमाम ने कहा कि हम लोगों ने कोरोनावायरस महामारी को देश से भगाने के लिए दुआ किया है। शहर के जीशान अफरीदी, पत्रकार ध शिक्षक इमरोज़ अली, मो अली बैदाबी आदि ने कहा कि सबने कोरोना से निजात की दुआ की है। इस प्रकार शेरघाटी में ईद उल अजहा का पर्व शांति पूर्वक संपन्न हो गया।

    Ads

    Bottom ads