तीन टेम्पू चोर गिरफ्तार, गैरेज में टेम्पू बनाते समय पकड़े गए अपराधी
कौशलेंद्र शेरघाटी
ऑटो लूट में संलिप्त तीन अपराधियों को शेरघाटी अनुमंडल पुलिस ने थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर ली है। सोमवार को अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक रवीश कुमार ने डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि लूटा गया टैंपू थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित कमलेश यादव के गैरेज से बनाते समय बरामद कर लिया गया है। साथ ही अपराध कर्मी धीरज कुमार यादव ग्राम पलहद शेरघाटी को भी लूटी हुई टेम्पू बनवाते गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गैरेज से धीरज की गिरफ्तारी एवं टेंपो को बरामद किया। धीरज के निशानदेही पर दो अन्य अपराधी पंकज कुमार यादव एवं विनय कुमार यादव दोनों ग्राम तेतरिया थाना शेरघाटी भी गिरफ्तार हुआ है । तीनो अपराध कर्मियों ने टेम्पू लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि विनय एक आदतन अपराधी है जो रंगदारी और नक्सली कांड में जेल जा चुका है। अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायालय के आदेश पर तीनो अपराधकर्मियों को जेल भेज दिया गया है।
