Home
/
Unlabelled
/
शौच करने जा रहा 15 वर्षीय राजा मांझी की बिजली तार से सम्पर्क में आने पर हुई मौत, सड़क तीन घंटे तक रहा जाम
शौच करने जा रहा 15 वर्षीय राजा मांझी की बिजली तार से सम्पर्क में आने पर हुई मौत, सड़क तीन घंटे तक रहा जाम
कौशलेंद्र, शेरघाटी
शेरघाटी थाना क्षेत्र के ग्राम छोटकी चेरकी टोला टिकरीचक में बुधवार की सुबह शौच करने जा रहा 15 वर्षीय किशोर राजाबाबू पिता सुरेश मांझी की मौत बिजली का एलटी नँगा तार के सम्पर्क में आने से घटनास्थल पर हो गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शेरघाटी गया वाया चेरकी पथ जाम कर दिया।बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून व शेरघाटी अंचलाधिकारी सुधीर कुमार तिवारी घटना स्थल पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाबुझाकर तीन घण्टे बाद जाम हटवाया। सीओ तिवारी ने बताया कि मृतक के आश्रित को कबीर अन्त्येष्टि योजना के तहत3 हजार नगद एवम पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक दिया जाएगा। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है।स्थानीय निवासी डॉ कृष्ण नंदन कुमार ने बताया कि रोज की तरह अहले सुबह करीब पांच बजे गांव के चार साथियों के साथ राजा बधार की ओर शौच के लिए जा रहा था।अंधेरा रहने के कारण बिजली का तार बच्चे के पैर में फस गया।बिजली की सप्लाई चालू था। जिसके संपर्क में वह आ गया। जिससे घटनास्थल पर बच्चे की मौत हो गई। वह सुरेश मांझी का अकेला वारिश था। गांव में सूचना मिलने के बाद मातम पसर गया। मां पुत्र जीविका पर्व के लिए नहाय खाय की तैयारी कर रही थी। अब दहाड़ मार कर रो रही है। वह रोते रोते बेहोश हो जाती। होश आते ही कहती। अब किसके लिए जितिया करे। मेरा तो संसार ही उजड़ गया। इधर ग्रामीण चिकित्सक कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं।ऐसी हादसा पहले भी दो बार हो चुकी है । बिजली विभाग को तार और पोल के लिए कई बार गांव वालों ने गुहार लगाई है। फिर भी आज तक उस गांव में ना ही पॉल लगाया गया और ना ही कभर तार लगाई गई है।
