Home
/
Unlabelled
/
शेरघाटी के नुतननगर मुहल्ले के सड़क और नाली का शुरू हुआ निर्माण ,मुहल्ले वासियों में खुशी
शेरघाटी के नुतननगर मुहल्ले के सड़क और नाली का शुरू हुआ निर्माण ,मुहल्ले वासियों में खुशी
कौशलेंद्र
शेरघाटी
शहर के वार्ड नंबर 3 स्थित नूतन नगर मोहल्ले में बुधवार को सड़क और नाले का निर्माण कार्य का शुभारंभ पूजन विधि के साथ किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विनय प्रसाद उप मुख्य पार्षद प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह एवं सेवानिवृत्त शिक्षक रामाश्रय शर्मा उपस्थित रहे। शर्मा द्वारा वैदिक रीति से पूजन कार्य किया गया। उप मुख्य पार्षद सिंह ने बताया कि राज्य योजना मद से 58 लाख रुपये लागत से उक्त सड़क और नाली का निर्माण अनुमंडल अस्पताल से नूतन नगर के शर्मा के घर के आगे मोड़ तक किया जाना है। उन्होंने कहा कि यह मुहल्ले का प्रमुख सड़क है। इसके निर्माण के लिए दशकों से मांग की जा रही थी। लगभग एक दशक से उक्त मोहल्ला वासी नाली निकासी को लेकर परेशान थे। घर का पानी नाली के माध्यम से सड़क पर निकल रहा था। जिसके कारण सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता था। साथ ही पानी भरे रहने को लेकर पड़ोसियों में आपसी विवाद भी होते रहता था।अतः इस सड़क के निर्माण से जहां शेरघाटी शहर को एक चेरकी रोड का बाईपास मिल जाएगा ,वही मोहल्ले वासी को नाली और गली निर्माण से बहुत बड़ी राहत होगी। इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रभात कुमार उर्फ टून जीविश्वनाथ यादव आदि मौजूद रहे।
फोटो पूजा करते रामाश्रय शर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक
