आमस थाना के हमजापुर स्थित शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय के समीप जीटी रोड पर गुरुवार की रात एक कंटेनर के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई ।मृतक का पहचान विनोद कुमार पिता नागेश्वर भोक्ता ग्राम लूटुआ प्रखंड बांके बाजार के रूप में की गई है। उक्त पहचान उसके पैकेट से निकले आधार कार्ड के अनुसार पुलिस ने की है। आमस पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले ली है। इधर कंटेनर चालक कंटेनर को घटनास्थल से थोड़ी दूर छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाईकर शेरघाटी की ओर जा रहा था। जहां रॉन्ग साइड में जाते समय कंटेनर के चपेट में आ गया। कंटेनर धक्का मारते हुए आगे बढ़ गया जिससे बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।