जेई मेंस के सफल विद्यार्थियों को अमिताभ क्लासेज कोचिंग संस्थान में किया गया सम्मानित
कौशलेंद्र
शेरघाटी शहर के जेई मेंस में सफल तीन छात्र छात्राओं को शनिवार को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले छात्र छात्राओं में संदीप कुमार 21633 रैंक किरण कुमारी 29820 रैंक और पवन कुमार 25115 रैंक सामान्य रैंक में सफलता हासिल किया है। अमिताभ क्लासेज के संचालक अमिताभ शर्मा ने बताया कि लगातार तीन वर्षों से संस्थान के विद्यार्थी जेई परीक्षा में सफल हो रहे हैं। ऐसे विद्यार्थी संस्था व अपने तथा अपने परिवार के अलावा शेरघाटी का भी सम्मान बढ़ाया है। साथ ही उक्त विद्यार्थियों ने आईएससी की परीक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। गुरु कुमार 441 संदीप कुमार 439 और किरण कुमारी ने 430 अंक लाकर अमिताभ क्लासेज शेरघाटी का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष अमिताभ क्लासेज मेट्रिक बोर्ड, इंटरमीडिएट जेई मेंस में रिजल्ट के माध्यम से एक नई पहचान बनाया है। संस्थान ने विद्यार्थियों को बुलाकर कोचिंग कैंपस में सभी को सम्मानित किया और आगे बढ़ने के लिए औऱ दुगने साहस के साथ मेहनत पर बल दिया।विद्यार्थियों के रिजल्ट से शिक्षक काफी संतुष्ट हैं।कोचिंग के विद्यार्थियों में उत्साह जागृत हुआ है। संचालक ने कहा कि अमिताभ क्लासेज में एक नई उम्मीद की किरण निकली है। जो मेहनती विद्यार्थियों को हमेशा साथ होता है।उन्होंने कहा कि मेघावी विद्यार्थियों का अलग ग्रुप तैयार करके उनके शिक्षक अपने मार्गदर्शन में उन्हें कड़ी मेहनत करवाते हैं।
