Add

  • BREAKING NEWS

    कार और बाइक के सीधी टक्कर में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल, इलाज के लिए भेजा गया मगध मेडिकल अस्पताल, क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने की जप्त

     शेरघाटी 


    आमस थाना क्षेत्र के चीतापखुर्द पुल के पास बुधवार के सन्ध्या एक कार एवं बाइक सवार के बीच हुए सीधी टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी बाइक सवार की पहचान उधेश साव उम्र लगभग 30 वर्ष  ग्राम रमुआचक के रूप में की गई है। इसकी सूचना गांव वालों ने आमस पुलिस को दी।  तत्पश्चात आमस पुलिस घटनास्थल  पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक एवं कार को अपने कब्जे में ले ली है। तथा घायल उधेश को को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दी है।  उधेश घूम घूम कर मछली बेंचकर अपना जीविकोपार्जन करता है । जब वह मछली बेच कर अपने घर वापस लौट रहा था इसी क्रम में एक कार से उसकी सीधी टक्कर हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल अवस्था में उसके स्वजनों ने उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया लेकर चले गए हैं। इधर पुलिस कार और बाइक जप्त कर ली है।  

    फोटो क्षतिग्रस्त कार व बाइक 

    Ads

    Bottom ads