कौशलेंद्र
शेरघाटी के निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पण्डित के द्वारा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ रविवार को समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में आगामी निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों के विषय में जानकारी दी गई। राजनीतिक दलों को बताया गया कि गया शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया की तिथि घोषित कर दी गई है। नामंकन 1 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी जिसकीअंतिम तिथि 8.10. 2020 निर्धारित की गई है। छंटनी की तिथि 9 अक्टूबर तथा नाम वापस की तिथि 12.10 .2020 होगी। मतदान की तिथि 28.10. 2020 तथा मतगणना की तिथि 10.11 .2020 निर्धारित की गई हैं।
नामांकन हेतु सभी अभ्यर्थी को निर्वा.पदाधिकारी के पास अभ्यर्थी के अलावा दो व्यक्ति को ही साथ में आने की अनुमति दी जाएगी । साथ ही साथ अभ्यर्थी को मदद हेतु अलग से हेल्पडेस्क की व्यवस्था की जाएगी। राजनीतिक दलों को यह भी जानकारी दी गई कि प्रपत्र 26 में अभ्यर्थी विगत 5 वर्षों का संपत्ति से संबंधितलेखा जोखा का ब्यौरा देंगे। कोविड-19 के नियम के आलोक में इस चुनाव में सभी कैंडिडेट नामांकन हेतु आने के क्रम में अपने साथ सिर्फ दो वाहन का ही प्रयोग करेंगे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह सूचना दी गई है कि निर्वाचन फॉर्म भरने के क्रम में सिक्योरिटी मनी हेतु सामान्य कैंडिडेट 10 हजार एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित कैंडिडेट 5 हजार का जमानत राशि जमा देंगे। सभी राजनीतिक दल बी एल ए का चुनाव मतदान स्तर पर करके निर्वाचन पदाधिकारी के यहां जमा कराना सुनिश्चित कराएंगे। राजनीतिक दलों को जानकारी दी गई कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पोस्टल बैलट की व्यवस्था की गई है। जिसमें से 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता, पीडब्ल्यूडी मतदाता एवं kovid19 से ग्रसित मतदाता मतदान कर संबंधित बीएलओ को फॉर्म जमा करवाएंगे। यह वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में रखी गई है.मतदाता चाहे तो पोस्टल बैलट में मतदान ना कर स्वयं भी मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर सकते हैं। राजनीतिक दलों को यह भी जानकारी दी गई कि वैसे अभ्यर्थी जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिन पर आपराधिक मामला दर्ज है। स्थानीय पत्रिका में या टीवी चैनल में तीन बार स्वयं के संबंध में जानकारी देंगे एवं प्रपत्र 26 में भी लिखित रूप से जानकारी देंगे।शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में से मूल मतदान केंद्र 286 सहायक मतदान केंद्र 125 बनाया गया है। अनुमंडल कार्यालय में कैंडिडेट के मदद हेतु एकल खिड़की की भी व्यवस्था की गई है। kovid 19 को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों को यह जानकारी दी गई कि मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों का मतदान से पहले सैनिटाइजेशन किया जाएगा। एवं मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर एवं सैनिटाइज हेतु अन्य सामान की उपलब्धता रहेगी। शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजनीतिक दलों के सभा हेतु 15 मैदानों को चिन्हित किया गया है। एक सभा में अधिकतम व्यक्तियों की संख्या एक सौ निर्धारित की गई है। बैठक में राजनीतिक प्रतिनिधि के अलावा निर्वाचित पदाधिकारी उपेंद्र पंडित अवर निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।