Home
/
Unlabelled
/
फेसबुक से हुआ प्यार प्रेमिका अपने प्रेमी के पहुंची द्वार हंसी खुशी से दोनों ने चौपारण स्थित शिव मंदिर में रचाई शादी
फेसबुक से हुआ प्यार प्रेमिका अपने प्रेमी के पहुंची द्वार हंसी खुशी से दोनों ने चौपारण स्थित शिव मंदिर में रचाई शादी
कौशलेंद्र
फेसबुक से हुआ प्यार, प्रेमिका पहुंची अपने प्रेमी के द्वार
अजब प्रेम की गजब कहानी
फ़ेसबुक पर हुआ प्यार और प्रेमिका आ गई प्रेमी के द्वार। दोनो ने चौपारण के महादेव मंदिर में साथ जीने मरने का किया इकरार।
फिल्मी अंदाज में शुरू हुई इस प्रेम कहानी की घटना शेरघाटी प्रखंड की गोपालपुर गांव की है।
सोमवार को पश्चिम बंगाल की रश्मि वर्मा और प्रेमी से पति बने गोपालपुर का अमरजीत शेरघाटी थाना में आकर दाम्पत्य सूत्र में बंधने और अपनी प्रेम कहानी का इजहार थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के समक्ष किया। थानेदार ने कहा कि दोनों का उम्र 21 वर्ष है। कानूनी रूप से वह जीवन जीने का निर्णय लेने में सक्षम है। इसलिए पूछताछ के बाद नवदम्पति को छोड़ दिया गया। बताते चलें कि
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की रहने वाली लड़की रश्मि वर्मा से शेरघाटी प्रखंड की गोपालपुर गांव के रहने वाले अमरजीत की दोस्ती टिकटौक से शुरू हुई। दोनो के बीच प्रेम संवाद इतना गहरा हुआ कि देखते ही देखतेदोस्ती गहरे प्यार में बदल गई। प्रेमी युगल ने प्यार का इकरार किया। फिर साथ जीने मरने की कसमें खायी, और हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए।
प्रेमिका रश्मि प्रेमी अमरजीत के बुलावे पर अपने घर से भाग कर झारखंड के चौपारण पहुंच गई। जहाँ उसका दोस्त पहले से मौजूद था। दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे से जी भर कर बात की। फिर दोनो ने हिंदू रीति रिवाज से चौपारण स्थित महादेव मंदिर में शादी के बन्धन में बंध गए। इस प्रकार उनकी प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ।
मोहब्बत हकीकत में बदली औऱ दोनो दाम्पत्य सूत्र में बंध गए
शेरघाटी थाने में प्रेमिका रश्मि वर्मा ने बताया कि शेरघाटी के गोपालपुर गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह से उसकी दोस्ती टिक टॉक के माध्यम से हुई ।
दोनों आपास में चैटिंग करते रहे। फिर दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर भी लिए औऱ दिए। दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोस्ती कब मोहब्बत में बदल गई उन्हें पता ही नहीं चला।

