इमामगंज विधानसभा सुरक्षित क्षेत्र से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने राजद प्रत्याशी के रूप में नामजदगी का पर्चा भरा इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इमामगंज से ललन कुमार बाराचट्टी सुरक्षित से राम भजन मानव एवं शेरघाटी से चंद्र देव यादव ने अपना नामांकन पत्र भरा
वाद सहयोगी शेरघाटी
अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी परिसर में स्थापित नामांकन कक्ष में इमामगंज विधानसभा सुरक्षित सीट 227 से मंगलवार को पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह इमामगंज के पूर्व विधायक उदय नारायण चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। लगभग 11 बजे समर्थकों के साथ पहुंचे चौधरी सीधा नामांकन परिसर आए और नामांकन कक्ष में दाखिल हुए। तत्पश्चात अपने दो प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष में कोविड-19 के मानक मापदंडों को पूरा करते हुए निर्वाचित पदाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा। नामजदगी की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद वह बाहर इंतजार कर रहे अपने समर्थकों के बीच आए। वहां उन्होंने समर्थकों का अभिवादन किया और तत्पश्चात मीडिया कर्मियों से बात करते हुए इमामगंज के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि हम कभी हार नहीं मानते। जनता के बीच सेवा करते हैं और करते रहेंगे। इमामगंज विधानसभा से ही अम्बेडकराइड पार्टी ऑफ इंडिया से ललन कुमार ने अपना नामांकन पत्र भरा। इसी प्रकार बाराचट्टी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र 228 से शोषित समाज दल के प्रत्याशी के रूप में राम भजन मानव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बड़े ही साधारण तरीके से मानव अपने 2 समर्थकों के साथ निर्वाचित पदाधिकारी कक्ष पहुंचकर नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया। शेरघाटी सामान्य सीट से चन्द्रदेव यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस प्रकार चार नामांकन किए गए।