बिहार के युवा नव वर्ष 2021 को कुशल युवा वर्ष के रूप में स्थापित करें - सचिव, लोक कला विकास मंच
इमामगंज (गया) ‘नववर्ष 2021 और नये दशक की सुबह एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने का एक अवसर है जहां हर युवा कुशल हो और वह समाज के विकास में योगदान दें| लोक कला विकास मंच इमामगंज में कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं ने धूमधाम से होली मिलन का आगाज किया। इस मौके पर लोक कला विकास मंच के सचिव सुमन कुमार ने बिहार के युवाओं को नव वर्ष 2021 को कुशल युवा वर्ष के रूप में मनाने का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को बिहार के हर युवा को कुशल बनने के लिए आमंत्रित करने को कहा। हर युवा अपने आसपास के कम से कम 10 युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से कुशल बनाने का संकल्प ले।
इस कार्यक्रम में लोक कला विकास मंच इमामगंज की ओर से मोहम्मद शारिक, हिमांशु कुमार, रुस्तमा खातून के साथ-साथ बच्चों ने भाग लिया।


