Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी में फिर कोरोना का कहर 12 संक्रमित मिले, दो स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। एसडीओ का सख्त निर्देश नहीं खुलेंगे कोई भी शिक्षण संस्थान, आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई।

    कौशलेंद्र 



    शेरघाटी 

    शेरघाटी शहर एवं आसपास में कोरोना एक बार फिर लोगों को अपने आगोश में तेजी से समेट रहा है। रविवार को हुए जांच के बाद कुल 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक दर्जन लोगों को संक्रमित पाए जाने के बाद अनुमंडल मुख्यालय शहर शेरघाटी में हड़कंप मच गया है। अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती ने संयुक्त टीम बनाकर संक्रमित पाए गए मुहल्लों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात शेरघाटी वाया चेरकी गया रोड में नई बाजार के दो क्षेत्रों  को कैंटोनमेंट जोन बना दिया गया है। उक्त अधिकारियों ने संक्रमित जोन का निरीक्षण करते हुए आम लोगों से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन कराने का अपील किया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि संक्रमित जोन में सैंपल लिए जाने का काम तेज कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि 45 से अधिक उम्र के सारे लोग वैक्सिनेशन में तेजी से हिस्सा ले। इसके लिए पूरे शहर में माई किंग से भी अपील की जा रही है। अस्पताल उपाधीक्षक सिंह ने बताया कि रविवार को हुए जांच के बाद शेरघाटी में 12 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शेरघाटी एक्सचेंज एवं नई बाजार में दो ही परिवार के चार एवं 2 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें घर में ही  आइसोलेट कर दिया गया है। इधर अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने बताया कि 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति को संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन के अलावा सारी चिकित्सीय व्यवस्था पूरी कर ली गई है। उन्होने कहा कि सभी लोग मास्क का उपयोग करें। प्रत्येक 2 घंटे पर हाथ की धुलाई करें। एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। समय-समय पर सेनीटाइजर का उपयोग करते रहे। इससे ना केवल हुए अपने बचाव करेंगे बल्कि दूसरों का भी बचाव होगा। इसलिए सारे लोगों से अपील है कि बढ़ती महामारी को देखते हुए कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।


    अनुमंडल पदाधिकारी बोले


    शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा 5 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। नगर परिषद शेरघाटी के द्वारा पूरे शहर में मायकिंग करा कर इसकी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कोई भी शैक्षणिक प्रतिष्ठान स्कूल ,कॉलेज, कोचिंग या  अन्य प्रकार के प्रतिष्ठान में छात्र छात्राओं को देखा गया तो संचालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करते हुए संचालक के विरुद्ध आर्थिक दंड सहित जेल भेजने की व्यवस्था के तहत प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जारी गाइडलाइन का अनुपालन सबके लिए अनिवार्य होगा।

    Ads

    Bottom ads