कुशल युवा कार्यक्रम दसवीं पास सभी युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अत्यंत आवश्यक है
हर दिमाग को कुशल और हर हाथ को रोजगार युक्त करने के लिए बिहार सरकार ने कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत की है। तेजी से बदलती तकनीक की दुनिया सिर्फ हमारे जीवन को आसान नहीं बना रही बल्कि नए-नए रास्ते भी खोल रही है। बस जरूरत है, माहौल को भांपने, कुछ नया करने की ललक और काबिलियत की।ऐसे युवा जो कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, अपनी सूझबूझ से न केवल अपने लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी नई राह बना रहे हैं। उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो नौकरी की कमी का बहाना बनाकर बेकारी में वक्त गुजार, खुद को और सिस्टम को कोसते हैं।
कुशल युवा कार्यक्रम दसवीं पास सभी युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसमें बेसिक कंप्यूटर एवं अंग्रेजी के साथ-साथ व्यवहार कौशल भी सिखाया जाता है, जो आज के युवाओं के लिए काफी जरूरत बन चुकी है। वहीं लोक कला विकास मंच के सचिव सुमन कुमार ने सभी शिक्षकों एवं प्रतिनिधियो से अपील किया कि युवाओं को सक्षम बनाने हेतु आप सभी अपने क्षेत्र के युवाओ को कुशल युवा कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं से जरूर जोड़े। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट् क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर आज युवा अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और इंटर करने के बाद बेरोजगार बैठे युवकों बिहार सरकार से एक हजार रु. प्रतिमाह 24 महीने तक प्राप्त कर सकते है। साथ में तीन महीने के KYP का प्रक्षिक्षण भी निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।