पीडित परिवार से मिले पूर्व मुखिया, इंजिनियर अमरेन्द्र कुमार - दी सहायता
गुरुआ (गया) प्रखंड के काज पंचायत के रसलपुर गांव में अखिलेश रिकियासन पिता रामदेव रिकियासन के घर में अचानक आग लगने से पुरा घर जलकर राख हो गया। साथ ही साथ दस हजार रुपये, कपड़ा एवं अनाज भी जल गया। घटना की सुचना पाकर पुर्व मुखिया ईजिनियर अमरेन्द्र कुमार धटना स्थल पर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर संतावना दिया।और कपड़ा समेत खाने का व्यवस्था की। वहीँ पूर्व मुखिया ने सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को उचित सहायता किया जाय.
मौके पर पुर्व मुखिया के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार, सोनु यादव, संजय कुमार, योगेंद्र रविदास, विपिन कुमार एवं गांव के लोग उपस्थित थे।