Add

  • BREAKING NEWS

    बसेता के शुभम कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हुआ चयन

    गया जिला के ईमामगंज प्रखण्ड के बसेता ग्राम के शुभम कुमार (पिता स्व० भोला सिंह) ने कुश्ती जगत में अपनी एक नई पहचान बनाने की कोशिश की है। वे कुश्ती के अखाड़े में अब तक दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके हैं। शुभम 2020 में सबजूनियर कुश्ती का नेशनल खेल चुके है। वे अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने गुरु उदय तिवारी और संजय यादव को देते हैं। सहरसा में 13 से 15 मार्च 2021 से शुरु होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शुभम का चुनाव होने से इनके पैतृक गांव बसेता और आस पास के गांव जमुना, बरडीह, गंगटी आदि के ग्रामीण काफी खुश हैं।
    गांव वालों ने बताया कि शुभम कुश्ती को हीं अपना कैरियर बना चुका है अब तो उसे एक अच्छा प्लेटफार्म मिल गया है। हम सभी को उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता को भी जीत कर वह बिहार का नाम तो रौशन करेगा हीं, साथ हीं साथ हमारे गांव बसेता, ईमामगंज प्रखण्ड, गया जिले का भी नाम रौशन करेगा। ज्ञात हो कि सहरसा में अगर शुभम को जीत मिलती है तो उसे कर्नाटक में एक बार पुनः राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

    Ads

    Bottom ads