सांसद ने आगरा सड़क हादसे में घायलों और मृतकों के परिजन से की बात, हर प्रकार के सहायता करने का किया प्रयास
आगरा कानपुर हाइवे पर आज सुबह हुए सड़क हादसे में ईमामगंज विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखण्ड के छकरबन्धा पंचायत के बरहा ग्राम निवासी मृतक नागेंद्र यादव पिता कृष्णा यादव के भाई सुदामा यादव मृतकों के शव लेने हेतु आगरा पहुच चुके है। सुदामा यादव सर्वप्रथम आगरा पहुच कर घायलों का हाल चाल पूछा। औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री से भी बात हुई है और में लगातार फोन के माध्यम से वहां के जिलाधिकारी (DM), असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी (CS) और सुदामा यादव के सम्पर्क में हूँ। बात करने के दौरान सांसद ने बताया कि जिलाधिकारी आगरा ने बताया है कि "पंचायत नाम / रात पोस्टमार्टम की अनुमति / सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। यथाशीघ्र उनलोगों को उनके गांव भेजने की व्यवस्था करके शव को उनके परिजनों के पास सौप दिया जाएगा।" सुदामा यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि एमपी साहेब से बात हुई है। मृतकों के पहचान कर लिया गया है, मृतकों के पहचान हो जाने के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी। डीएम साहब आये हुए है, उन्होंने सभी मृतकों के नाम, पता पूछ कर बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद आपको सभी शव दे दिया जाएगा और बिहार और झारखंड तक भेजने की व्यवस्था भी करने की प्रयास कीया जा रहा है। उम्मीद है कि आज रात्रि में हीं शव को लेकर हमलोग डुमरिया के लिये निकल जाएंगे।